Prime Minister Narendra Modi on Friday burnt the bugle of campaigning in Bihar assembly elections. PM Modi held his first election meeting in Sasaram and shared the stage with Nitish Kumar. In his rally, the Lalu family was targeted by PM Modi. During this period, PM Modi also spoke on the JDU-RJD government in 2015 and said that in 18 months, the Lalu family did big games.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने सासाराम में अपनी पहली चुनावी सभा की और नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया. अपनी रैली में पीएम मोदी के निशाने पर लालू परिवार रहा. पीएम मोदी ने इस दौरान 2015 में JDU-RJD सरकार पर भी बात की और कहा कि 18 महीने में लालू परिवार ने बड़े-बड़े खेल किए.
#BiharElections #PMModi #oneindiahindi